‘राम’ और ‘राजनीति’ दोनों की ही वजह से चर्चाओं में रहने वाले कुमार विश्वास ने बीते दिन एक कार्यक्रम में शामिल होकर राम, राजनीति के साथ-साथ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी चर्चा की !
अरविन्द केजरीवाल का नाम लिए बिना कुमार विश्वास ने जूता मारने की बात कही –
मीडिया के एक कार्यक्रम में शामिल होने पर पत्रकारों के अलग-अलग विषय के सवालों के जवाब देते हुए जब उनसे पूछा गया कि आपका किसी ख़ास पार्टी से लगाओ या झुकाव है जिसमें आप जाना चाहेंगे ?
इस सवाल का जवाब देते हुए कुमार विश्वास बोले कि मैं एक लंबे वक़्त से राजनीति से सीधे रूप से नहीं जुड़ा हूं लेकिन मेरी कोशिश होती है कि देश की राजनीति या देश के लिए बनाई जा रही नीतिओं में क्या चल रहा है उस पर नज़र रहे ताकि अगर किसी मुद्दे पर जिस पर मेरे बोलने से लोगों के लिए कुछ अच्छा हो सकता है तो मैं उस पर अपनी राय व्यक्त कर सकूं!
आगे भाजपा और कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि मैं जो कविता और राम कथा के कार्यक्रम करता हूं उनके आयोजन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लोग करवाते हैं इसलिए मैं किसी के लिए अतिप्रिय नहीं हूं और ना ही किसी के लिए अप्रिय !
और जब संपादक ने उनसे आम आदमी पार्टी और अरविन्द के केजरीवाल के बारे में खरा-खोटा बोलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप ही बताइए “जब आपका लड़का मोहल्ले के लड़कों के साथ बैठकर सुट्टा मार रहा हो तो आप पहला जूता तो अपने वाले में ही मारेंगे ना”
राजनीति में राम के नाम के इस्तेमाल पर बोले कुमार विश्वास –
जब पत्रकारों ने कुमार से राजनीति में हो रहे राम के नाम के गलत इस्तेमाल के बारे में पूछा तो कुमार विश्वास ने कहा कि देश में राजनेता राम को बस अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, राम को समझने के लिए उन्हें पहले ये समझना होगा कि राम सबके हैं लेकिन सब उन्हें ऐसे प्रस्तुत करते हैं जैसे बिपक्ष उनका भी बिपक्ष है !
Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा – हम इंडियन जहां भी जाते हैं वहां एक ‘मिनी इंडिया’ बना लेते हैं !
Comments (0)