मामला आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र सांधन गांव का है जहां बैंक अपने लोन का बकाया बसूलने पहुंची थी पुलिस और राजस्व विभाग के साथ लेकिन गांव पहुंचते ही लोगों ने टीम पर हमला कर दिया और दौड़ा दौड़ा कर मारा और बैंक वालों की सुरक्षा में गई पुलिस भी अपनी जान बचाकर भागी !
क्या है पूरा मामला ?
उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में सांधन गांव का ये मामला है जहां बैंक अधिकारी पुलिस और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ गांव के निवासी शाहिद परवेज़ पुत्र दिलावर के घर अपनी बकाया राशि को बसूलने के लिए गए थे !
दरअसल शाहिद परवेज़ ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त से अपने घर के लिए 25 लाख रूपए लोन लिया था और काफी लंबे वक़्त से कोई भुगतान भी नहीं किया था इसलिए रकम मूल और व्याज को मिलाकर लगभग 40 लाख के करीब हो चुका था जिसे वसूलने टीम जब शाहिद परवेज़ के गांव पहुंची तो लोगों ने टीम को देखते ही उस पर पथराव कर दिया और दौड़ाने लगे इसे देखकर बैंक अधिकारियों ने लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और उल्टा उन पर पत्थर फेंकने लगे जिसे देखकर बैंक की टीम के साथ-साथ राजस्व विभाग और पुलिस की टीम भी अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए !
अब तक इस मामले में पुलिस की कार्यवाही –
बकाया लेने पहुंचे बकायेदारों में बैंक के ब्रांच मेनेजर ब्रजमोहन मीणा, निरंजन मीणा, प्रियंका, सबीश शर्मा और नायब तहसीलदार अमित मुद्वल थे, गांव पहुंचते ही लोग पुलिस वालों की पिटाई करने लगे और इसे देखकर बैंक और राजस्व की टीम अपनी जान बचाकर भाग गई !
इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी रोहित आर्य अपनी पूरी फोर्स के साथ गांव में दविश देने पहुंचे और पथराव करने वाले आदमी और महिलाओं को गिरफ्तार भी किया साथ 15 लोगों के नाम और 1 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है !
Read More: ‘MP अजब है, सबसे गजब है’ को सिद्ध करते हुए बैतूल के आदित्य पंचोली ने 14.12 सेकेंड में साफा बांधकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर अजब-गजब रिकॉर्ड बना दिया !
Comments (0)