पिछले लगभग एक महीने से देश के सभी ज़रूरी मुद्दों को छोड़कर जो गैरज़रूरी मुद्दा बहस का केंद्र बना हुआ है वो है पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जिसके बारे में लोगों की राय बटी हुई है, कोई उसे प्रेमिका तो कोई उसे जासूस कह रहा है और उसी के चलते उसकी जिंदगी की खुदाई में रोज़ नई नई परतें खुल रही हैं और अब मामला ज्यादा हाईलाइट होने की वजह से सरकार की आंख तक पहुंच गया है और कार्यवाही शुरू हो गयी है !
राष्ट्रपति से गुहार कि माफ़ी दे दो इस बार ताकि उम्र भर रह सकूं सचिन के साथ –
पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर अपनी प्रेम कहानी के चलते काफी दिनों से मीडिया के कैमरों से घिरी हुई थी लेकिन लोगों के शक और सवालों ने उसे भारतीय जांच एजिंसियों के द्वारा जासूसी के आरोपों में घेर लिया गया है और अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने की बात चल रही है लेकिन सीमा का कहना है कि अगर मैं वापस पाकिस्तान गयी तो मैं जिंदा नहीं बचूंगी इसलिए पाकिस्तान से अच्छा है कि मैं भारत की जेल में रहूं लेकिन बीते दिन सीमा हैदर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील एपी सिंह ने एक दया याचिका दायर की है कि उसे भारतीय नागरिकता दी जाए और इसके लिए सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विनती की है कि अगर उन्हें इस बार माफ़ कर दिया जाए तो वो जिंदगी भर आराम से अपने प्रेमी और अब पति सचिन के साथ रह पायेगी !
Comments (0)