मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव की वजह से रोज़ टीका-टिप्पणी का दौर जारी है और आये दिन सत्ता और विपक्ष दोनों के ही नेता अपने किसी ना किसी बयान या दौरे से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश की पूर्ब मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पर मिलने पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद सीधे पहुंचे उमा भारती के निवास
.’ मंगलवार को राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया मीटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी से रहीं मध्यप्रदेश की पूर्ब मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने उनके निवास पर जा पहुंचे और उनसे मुलाक़ात की, सियासी गलियारों में इसे एक बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है और इसके अपने-अपने मायने निकाले जा रहे हैं, कोई इसे सामान्य भेंट कह रहा है तो कोई इसे आने वाले चुनाव में उमा भारती की बढती सक्रियता से जोड़ रहा है
Comments (0)