मानसून आते ही देश के तमाम हिस्सों में बढ़ते पानी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इस बार इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में खूब देखने को मिल रहा है जहां सड़क पर पानी ज्यादा होने की वजह से दिल्ली वालों के घरों में कम आएगा पानी !
1978 के बाद पहली बार यमुना नदी अपने उच्चतम स्तर पर बह रही है –
दिल्ली की सड़कों की जो तस्वीरें आ रही हैं उन्हें देखकर लग नहीं रहा है कि सड़क पर पानी है या पानी में सड़क है और इसकी वजह सिर्फ बारिश का पानी ही नहीं है बल्कि यमुना नदी का बढ़ता हुआ स्तर है जो 1978 के बाद पहली बार 207.49 मीटर से भी 1 मीटर ऊपर बह रही है और इस वजह से दिल्ली के सभी लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा क्यूंकि पानी लोगों के घरों तक आ गया है ! जिसके कारण दिल्ली सरकार को यमुना के किनारे स्थित 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला को भी बंद करना पड़ा है जिससे दिल्ली में लगभग एक चौथाई पानी की सप्लाई कम हो सकती है !सड़कों पर भरे पानी की वजह से दिल्ली में बीमारियां फैलने का है डर –
जिस तरह दिल्ली की सड़कों पर पानी भर चुका है उसकी वजह से पानी में मछ्छरों के साथ-साथ कई बैक्टीरियल इन्फेक्शन फैलने का डर भी है जिससे कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं जिनमें पेट से संबंधित बीमारियों के साथ और भी है जैसे – हैजा, टाइफाइड और हेपेटाईटिस शामिल हैं ! चिकित्सकों का कहना है कि इस दौरान दिल्ली वालों को अपनी सेहत का अतिरिक्त ख्याल रखना होगा!Read More: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, अगले 24 घंटे रहे सावधान, नदी नाले उफान पर
Comments (0)