इन दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी अक्सर लोगों से सीधा संवाद करते नज़र आ रहे है, अपनी इमेज को लोगों के बीच बदलने और अपने आपको रीचेबल दिखाने की कोशिश में एक और खबर आई जिसमें वो हरियाणा के सोनीपत में मजदूरों के साथ धान रोपते नज़र आये !
कैसे आई राहुल गाँधी को अन्नदाताओं की सुर्त ?
हुआ यूं कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार की सुबह में दिल्ली से शिमला के लिए जा रहे थे लेकिन तभी कुंडली बॉर्डर के आसपास पहुँचते ही उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया और अपने काफिले को सोनीपत की तरफ मोड़ दिया और सीधे हाईवे से मुरथल होते हुए कुराड रोड के रास्ते बाईपास से गोहाना की तरफ चल दिए और खेत में धान रोप रहे मजदूरों के साथ धान की रोपाई की और मजदूरों से उनका हाल-चाल पूछा! और ये पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ऐसे लोगों से सीधे जाकर मिले और उनसे बात की इससे पहले भी उनकी तमाम ख़बरें और फोटोज वायरल हुईं जिनमें वो कभी मेकेनिक तो कभी ट्रक ड्राईवरों से बात करते हुए देखे जा रहे थे और उनके साथ ट्रेक्टर भी चलाते हुए देखे गए थे !कांग्रेस पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने ट्वीट करके दी जानकारी !
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने ट्वीट करके कहा कि भारत के किसान हमारा अभिमान हैं और साथ में अपना स्लोगन भी लिखा जिसमें लिखा है “जन-जन को एकजुट करना है, सबको साथ लेकर चलना है” आगे मल्लिकार्जुन खड्गे ने लिखा कि ‘आज हरियाणा के सोनीपत में हमारे अन्नदाता किसानों और मेहनतकश मजदूरों से राहुल गाँधी ने संवाद किया, ये कांग्रेस पार्टी की संवेदनशीलता को दर्शाता है”हमारा अभिमान, भारत के किसान 🌾🇮🇳
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 8, 2023
जन-जन को एकजुट करना है,
सबको साथ लेकर चलना है।
आज हरियाणा के सोनीपत में हमारे अन्नदाता किसानों व मेहनतकश खेत-मज़दूरों से श्री @RahulGandhi ने संवाद किया।
ये कांग्रेस पार्टी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। pic.twitter.com/pnzM7I2jNv
Comments (0)