स्मृति ईरानी, भारतीय राजनीती का एक बड़ा नाम हैं, जो भारतीय जनता पार्टी से अमेठी से लोकसभा की सदस्य हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को हराकर काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं!
राजनीती में आने से पहले TV इंडस्ट्री में भी कामयाब थीं स्मृति ईरानी
आज स्मृति ईरानी देश की एक बड़ी राजनीतिक नेत्री हैं लेकिन यहां आने से पहले उन्होंने TV शोज में टॉप की एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिसमें सबसे फेमस “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” सीरियल था और इसके अलावा भी उन्होंने कई टॉप सीरियल में भी काम किया है जैसे – कविता, क्या हादसा क्या हकीक़त, रामायण, थोड़ी सी ज़मीन थोडा सा आसमान, विरुद्धा, तीन बहूरानियां, मणिबेन और एक थी नायिका शामिल हैं !किस विज्ञापन को ठुकराया था स्मृति ईरानी ने ?
हाल ही में एक निजी पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि जब वो TV में काम कर रही थीं तब उन्होंने एक घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था जोकि 25-30 लाख रूपए का था और मैं उसका डाउन पेमेंट करने के लिए जा रही थी, तभी मेरे सेट पर एक ‘पान मसाला’ कंपनी की तरफ से कोई ऑफर लेकर आया था और उस विज्ञापन के लिए जो अमाउंट मुझे दिया जा रहा था वो मेरे लोन से 10 गुना ज्यादा था और अगर मैं चाहती तो आसानी से उस विज्ञापन मैं काम करके अपना लोन चुका सकती थी लेकिन मैंने उसे करने से मना कर दिया और इसी दौरान कुछ और विज्ञापन भी ऑफर किये गए थे जिनमें शराब बनाने वाली कंपनियों का पानी बेचना था और मैंने उन्हें भी इनकार कर दिया! मुझे इस बात पर आज ख़ुशी होती है कि मैंने पैसों के लिए वो काम नहीं किया जिसे देखकर लोगों को लगता कि कोई उनके परिवार का सदस्य इस तरह की सामग्री को प्रोमोट कर रहा है !लोगों ने कहा कि पागल हो क्या ?
जब मैंने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया तो मेरे करीबी जिन्हें मालूम था कि मैंने घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया है, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पागल हो गयी हो क्या इस अमाउंट से आराम से तुम अपने सरे लोन चूका सकती हो लेकिन इसके बावजूद मैंने अपने दिल की सुनी और उन्हें ना कह दिया !Read More: NCP पार्टी के टूटने से मेरा कोई लेना-देना नहीं है : छगन भुजबल !
Comments (0)