मध्यप्रदेश में चुनावों की सौगातों के साथ-साथ घोटाले भी सामने आने लगे हैं जिसमें हाल ही में चर्चित पटवारी घोटाले में बिपक्ष, सरकार पर कई आरोप लगा रहा है इसी के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मैदान में उतर आई हैं और शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए हैं !
भाजपा लाखों युवाओं के भविष्य से कर रही है खिलबाड –
इन दिनों मध्यप्रदेश के चुनाओं में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप और बयानों के बीच एक मुद्दा बड़ी बहस का कारण बन गया है जोकि मार्च-अप्रैल में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि फाइनल मैरिट में टॉप 10 में से 7 परीक्षार्थी एक ही कॉलेज के सेंटर से हैं और इसके अलावा भी कुल चयनित परीक्षार्थियों 9 हज़ार में से एक हज़ार इसी कॉलेज से हैं ! इसी बात पर बिपक्ष का आरोप है कि जिस कॉलेज (NRI GWALIOR) से ये मामला जुड़ा हुआ है वो कॉलेज भी भारतीय जनता पार्टी के भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह का है अब कॉलेज भी विधायक का और सरकार भी विधायक की है अब ऐसा तो होना ही है ! इसी बात पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि “मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है”?मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 13, 2023
नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है?…
कॉलेज के मालिक संजीव कुशवाह ने इस आरोप पर क्या कहा ?
जब मीडिया ने इस आरोप के बारे में कॉलेज के मालिक और भारतीय जनता पार्टी से भिंड के विधायक संजीव कुशवाह से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मेरे कॉलेज की सिर्फ इमारत इस्तेमाल की गई थी बाकी परीक्षा तो कंपनी ने करवाई थी अगर कुछ गलत है तो बिपक्ष इसकी जांच करवा सकता है ! इसके साथ ही मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘अगर कुछ गलत हुआ है और बिपक्ष के आरोपों में दम है तो हम इसकी निष्पक्ष जांच करवाएंगे’ !Read More: अपने साउथ फैंस के लिए क्या बोले शाहरुख खान, #AskSRK में दिया ‘जवान’ से जुड़े प्रश्नों का जवाब
Comments (0)