मंदसौर में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बेटी का क्रियाकर्म किया और समाज को भोज दिया। पुलिस लड़की को खोजकर लाई तो उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई इससे गुस्सा होकर परिवार ने ऐसा कदम उठाया।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता बेटी के भाग जाने और लव मैरिज से इतने नाराज हो गए कि उसे मृत घोषित कर दिया। यही नहीं पिता और परिवारजनों ने बेटी का क्रियाकर्म तक कर डाला और समाज को भोज भी दिया। 12 नवंबर को जब पुलिस लड़की को ढूंढकर लाई तो उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इस बात से आहत पिता ने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाकर ऐसा कदम उठाया।
मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के एक गांव में रहने वाले इस परिवार में 18 साल की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया था। बेटी के इस कदम से दुखी परिवार ने उसे मृत मानते हुए सभी रस्में निभाईं। शनिवार को बेटी की गोरनी यानि क्रियाकर्म का कार्यक्रम भी रखा गया। इसमें धूप, पूजा और समाज भोज का आयोजन भी किया गया।
Comments (0)