बीते एक महीने से टमाटर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से सब्जी मंडी के साथ-साथ लोगों के किचन में भी कम ही देखने को मिल रहा है और अब ये आलम है कि जिन खेतों में टमाटर की खेती हो रही है वहां किसानों को रात भर जाग कर टमाटरों की रखवाली करनी पड़ रही है !
आंध्रप्रदेश से आ रही हैं खेतों से टमाटर चोरी होने की ख़बरें –
इस बार बारिश और बाढ़ की वजह से पहले ही टमाटर की खेती में किसानों को बड़ा नुकसान हो चुका है लेकिन फिर एक आस लगाए बैठे किसानों ने सोचा होगा कि बारिश से थोड़ी राहत मिलते ही हालत सुधरेगी लेकिन मार्केट में टमाटर की डिमांड को देखते हुए और ऊपर से उसकी कीमत को देखकर टमाटर अपने खेतों में भी सुरक्षित नहीं है !
आँध्रप्रदेश के कई जिलों में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को रात भर अपने खेतों पर चौकीदारी करनी पड़ रही है और उसकी वजह है चोरों का डर जो रात को आकर टमाटर चोरी कर रहे हैं !
पेट्रोल-डीजल से भी महंगा है टमाटर –
देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा है, और उन जगहों पर दुकानदार किलो नहीं बल्कि 250 ग्राम टमाटर का भाव बताते है जिससे लोगों को किलो का भाव सुनकर झटका थोडा कम लगे लेकिन फिर भी बाकी सारी सब्जियों की कीमत एक तरफ और एक किलो टमाटर की कीमत एक तरफ !
कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर पोस्टर के साथ बाउंसर भी रखे ताकि लोग टमाटर सर दूर रहें और चोरी ना हो !
टमाटर की बढती कीमत का असर सिर्फ आम आदमी पर ही पड़ा है ऐसा नहीं है बल्कि दुनियां की बड़ी-बड़ी फ़ूड चेन कम्पनीज ने अपने खाने के मेन्यू में से टमाटर को ही हटा दिया है !
Read More: ‘चवन्नी नहीं बनना चाहते’ और ‘जब चावल ही खाने हैं तो खीर ही खाएंगे’ वाले आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी एक बार फिर से बैंगलोर में होने वाली बिपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल !
Comments (0)