मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक महिला ने 60 दिन में दो शादियां की हैं। पहले पति ने जब थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई तो इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद थाने में दोनों पति पहुंचे। पुलिस के सामने महिला ने एक पति को चुना है। अब आगे की जांच शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ज्योति नागपुरे नाम की 24 साल की एक महिला ने दो महीने के अंदर दो अलग-अलग पुरुषों से शादी कर ली। पहले उसने रोहित उपवंशी से कोर्ट मैरिज की। कुछ ही हफ्तों बाद, उसने राहुल बुरड़े से दूसरी कोर्ट मैरिज कर ली। यह मामला तब उजागर हुआ जब उपवंशी ने खैरलांजी पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि ज्योति ने हाल ही में बुरड़े से शादी की है। दोनों पुरुष थाने पहुंच गए और अपनी-अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे।
Comments (0)