आज यानी 17 जुलाई के दिन को दुनियाभर में विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) के रूप में मनाया जाता है। इमोजी आज के समय में कम्प्यूनिकेशन करने का सबसे आम तरीका बन गए हैं। डिजिटल मीडिया की दुनिया में लोग फोन पर बात करने की बजाय मैसेज करना ज्यादा पसंद करते हैं और इस दौरान भी वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में हर दिन 5 बिलियन से अधिक इमोजीस भेजे जाते हैं।
हालांकि, कई बार लोग अपनी बातें समझाने के लिए गलत इमोजी का इस्तेमाल कर बैठते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसी पॉपुलर इमोजी के बारे में बता रहे हैं, जिनका सही मतलब अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।
ऐसा कौन सा देश है जहां रेड हार्ट वाला इमोजी बैन है
वर्ल्ड इमोजी डे का इतिहास
साल 2014 में , एप्पल इंजीनियर जेरेमी बर्ज ने कैलेंडर इमोजी प्रदर्शित करने के लिए 'विश्व इमोजी दिवस' मनाने की तारीख तय की थी, जो टेक वर्ल्ड के लिए किसी भी त्योहार से कम नहीं है. वहीं ट्वेमोजी के सह- संस्थापक, मैट डेनियल ने 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रुप में मनाने के लिए कहा. तब से 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. NTT DOCOMO (एक जापानी मोबाइल फोन ऑपरेटर) के पास पॉकेट बेल नामक एक बहुत ही सफल पेजर था, जिसने पहला इमोजी-दिल (heart) डिस्प्ले किया था.ऐसा कौन सा देश है जहां रेड हार्ट वाला इमोजी बैन है
सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर लाल दिल वाली इमोजी भेजने पर कानूनन बैन है. यदि फिर भी कोई ऐसा करता है तो रेड हार्ट इमोजी भेजने पर सऊदी प्रशासन ने 20 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2 से 5 साल की कैद है. यदि रेड हार्ट वाली इमोजी का मैसेज पाने वाला पुलिस से शिकायत कर दे तो जुर्माना और सजा मिल सकती है. यदि मैसेज भेजने वाला दोषी पाया जाता है तो भेजने वाले पर एक लाख सऊदी रियाल का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. भारतीय रुपये में ये राशि 20,00,000 से भी अधिक ज्यादा है.साल 2022 में सऊदी अरब में लाल दिल वाली इमोजी को लेकर कानून लागू किया गया था. उस समय सऊदी अरब प्रशासन द्वारा ये कहा गया था कि सोशल मीडिया यूजर्स को सामने वाले की भावनाओं को जाने बिना उसे लाल दिल वाली इमोजी भेजने से बचना चाहिए. बता दें सऊदी अरब में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पहले से ही सख्त कानून हैं.
इमोजी की शक्ति को समर्पित एक उत्सव है। इमोजी का काम भावनाओं और विचारों को संक्षेप में व्यक्त करने का होता है। इमोजी अब डिजिटल इंटरैक्शन का अभिन्न अंग बन गए हैं। टेक्स्ट संदेशों से लेकर सोशल मीडिया तक इमोजी एक्सप्रेशन और स्पष्टता की एक परत जोड़ते हैं। इमोजी के इस्तेमाल से शब्द लिखने की जरूरत नहीं होती है।
Written by- Uday
Written by- Uday
Comments (0)