डिजिटल दौर के डिजिटल प्यार के खातिर सरहदें पार करके सुरक्षा एजेंसियों की पीठ पर धप्पा देकर आई ‘सीमा ग़ुलाम हैदर’ की प्रेम-कहानी में आया नया मोड़, किसी ने प्यार, किसी ने पाकिस्तान तो किसी ने जासूस ठहराने की लगाई होड़ !
सचिन और सीमा को लोग कह रहे हैं ‘ग़दर’ के तारा और सकीना –
पिछले कुछ दिनों से देश के हर एक TV चैनल, अख़बार और सोशल मीडिया में एक खबर छाई है जिसमें पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर और भारत में रहने वाला सचिन की लव स्टोरी है, प्रेम कहानी की शुरुआत इन्टरनेट पर ऑनलाइन गेम से शुरू हुई! इन्टरनेट पर पब्जी गेम खेलते वक़्त सीमा और सचिन की जान-पहचान हुई जोकि बाद में तथाकथित प्यार में बदल गई, तथाकथित इसलिए क्यूंकि उनका ये रिश्ता कई विवादों और शक के घेरे में भी आ चुका है ! इसके बाद सीमा ने अपने पति ( जोकि दुबई में नौकरी करता है ) का घर छोड़ दिया और अपने 4 बच्चों को लेकर दुबई, नेपाल के रास्ते भारत आ गई! 4 बच्चे जोकि सात साल से कम उम्र के हैं उनको साथ लेकर 2 देशों की सरहद पार करके अपने प्रेमी के पास पहुंचना जोकि देश की राजधानी से सटे ग्रेटर नॉएडा में रहता है बाकई फ़िल्मी कहानी के जैसे लगता है और इसी को देखकर लोग कह रहे हैं कि ये ग़दर फिल्म की तरह है जिसमें तारा सिंह अपने बच्चे को लेकर पाकिस्तान जाता है वहीँ इस कहानी में सकीना (सीमा) अपने बच्चों को लेकर भारत आई है !हरियाणा जाने वाली बस में पकड़ी गई सीमा –
पाकिस्तान से दुबई होते हुएक नेपाल के रास्ते अपने बच्चों के साथ भारत पहुंची सीमा चुपचाप आकर ग्रेटर नॉएडा में रह रहे अपने ऑनलाइन प्रेमी सचिन के किराये के घर में आकर रहने लगी थी लेकिन वो दोनों जब हरियाणा के किसी शहर जाते वक़्त बस में बेठे थे तभी पुलिस चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया और पता चला कि वह मूलतः पकिस्तान की रहने वाली है, और इसी पूछताछ में आगे उसने बताया कि वह कैसे पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल होते हुए भारत पहुंची ! और पुलिस ने उसे अबैध रूप से भारत में घुसने के लिए गिरफ्तार कर लिया था !सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही नज़रअंदाज कर लोग खुद नुक्स निकालकर लगा रहे हैं आरोप –
सीमा गुलाम हैदर के अकेले अपने देश से निकलकर और 2 देशों के रास्ते होते हुए भारत पहुंचना लोगों को जितना फ़िल्मी और फनी लग रहा है वास्तव में उतना है नहीं क्यूंकि किसी देश की सुरक्षा एजेंसियों की आंखों धूल झोंककर और पीठ पर धप्पा देते हुए ये सब करना खुद में कई सवाल पैदा करता है, लेकिन फिलहाल लोग देश की सुरक्षा एजेंसियों की जगह खुद सवाल करके आरोप लगाकर उसमें जासूस और प्रशिक्षित एजेंट ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं जैसे –> पाकिस्तानी होने के बावजूद उर्दू नहीं बोल रही है जबकि पाकिस्तान में शुरू से ही ऐसा माहौल मिलता है कि वहां के अशिक्षित लोग भी अच्छी-खासी उर्दू बोलते हैं, और जो थोड़े-बहुत अल्फाज़ बोलती भी है उनका उच्चारण भी ठीक नहीं है !
> खुद को पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से बता रही है और सिंधी भाषा तक नहीं जानती है !
> मुसलमान है और पहला कलमा भी याद नहीं है, जबकि सात कलमों में से पहला कलमा लगभग सभी मुस्लिम लोगों को याद होता है, क्यूंकि ये उनकी इबादत का अहम् हिस्सा होता है !
> जिस तरह से पूजा करती है लगता नहीं कि इसने पहले कभी पूजा ना की हो !
Read More: 12 जुलाई, आज का दिन ‘रुस्तम-ए-हिंद’ की विदाई का दिन !
Comments (0)