मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में बयान की मांग करते हुए बिपक्ष ने किया हंगामा और सभापति और सदस्यों के बीच हुई तीखी बहस !
RS सभापति जगदीप धनखड़ ने पी चिदंबरम को सिखाई भाषा की मर्यादा –
इन दिनों मानसून सत्र के दौरान संसद में कार्यवाही कम और हंगामा ज्यादा देखने को मिल रहा है, ऐसा ही कुछ हुआ बीते दिन जब सत्र के दौरान बिपक्ष ने मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आकर बयान देने की मांग उठाई और आम लोगों को शंतिप्रिय ढंग से आन्दोलन और अपनी मांग उठाने के लिए कहने वाले सभी माननीय सदस्य संसद में हंगामा करने लगे और इसी दौरान सदस्यों और RS सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस और कहा सुनी भी हुई !
बहस के बीच में जब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सभापति जगदीप धनखड़ से अपनी बात कहते हुए सभापति को ही उनकी चेयर की गरिमा बनाये रखने की सलाह दे दी और साथ में कहा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं ‘how can you do it’ बस इसी बात पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पी चिदंबरम को कहा कि मुझे आप जैसे वरिष्ठ और अनुभवी सदस्य से इस तरह की बात की आशा नहीं थी, कि आप चेयर को ही चेलेंज करें और उसे उसका काम बताने लगें !
इसी के साथ सभापति ने कहा कि आप एक वकील भी हैं इसलिए मैंने जिन तर्को को पढ़कर आपकी मांग ठुकराई है कृपया आप अपने उन तर्को को एक बार देख लें तो बेहतर होगा !
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की चुटकी का भी दिया जवाब –
इसी मांग के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भी सभापति जगदीप धनखड़ से बहस करते हुए चुटकी लेकर कहा कि सभापति महोदय आपका दिल दूसरी तरफ है, तभी इस बात का जवाब देते हुए सभापति जगदीप धनकड़ ने कहा कि लेकिन मेरा दिल तो लेफ्ट साइड में ही है !
Read More: Oppenheimer controversy : संभोग के दौरान बांचा श्लोक ! लोगों का आरोप कि धार्मिक भावनाओं का बनाया जोक ! लेकिन एक सवाल और कि CBFC ने क्यों नहीं लगाई रोक ?
Comments (0)