सोशल मीडिया इन्फ्यूलेंसर कई बार बता चुके हैं कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की बाहरी दीवारी से टपकता पानी चरणामृत नहीं बल्कि AC से निकलने वाले पानी है। अब इसी से जुड़ा एक क्लिप एंटरनेट पर वायरल हो गया है,
उत्तर प्रदेश के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस क्लिप में मंदिर की बाहरी दीवार से निकलते पानी को लोग ठाकुर जी के चरणों का पानी समझकर पीते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो में शख्स बताता है कि यह भगवान के चरणों का पानी नहीं है बल्कि AC से निकलने वाला वेस्ट वॉटर है।
वह अपनी बात को मजबूती देने के लिए कहता है कि मंदिर के पुजारियों ने भी इस बात का खंडन किया है कि जो जल आ रहा है वह AC से आ रहा है ना कि हमारे ठाकुर जी के चरणों से । अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।
पुजारियों ने भी कहा है ये AC का पानी
Comments (0)