सॉफ्टबेयर इंजीनियर से मोटिवेशनल स्पीकर बने स्वामी अमोघ लीला दास ने पिछले दिनों एक प्रवचन के दौरान स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस पर सवाल उठाए थे जिस पर कार्यवाही करते हुए ‘ISKCON’ सोसाईटी ने उन्हें अगले एक महीने के लिए बैन कर दिया है !
कौन हैं स्वामी अमोघ लीला दास ?
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जन्में आशीष अरोरा उर्फ़ स्वामी अमोघ लीला दास के पिता भारत सरकार की एजेंसी रॉ में कार्यरत थे, स्वामी अमोघ लीला दास ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री करने के बाद कुछ साल नौकरी भी की लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दी और भगवत गीता का पाठ करने के बाद कृष्णजी की खोज में द्वारका चले गए और ब्रह्मचर्य अपना लिया! लगभग तीन साल यहां रहने के बाद वो इसे छोड़कर ISKCON मंदिर में रहने चले गए और आज भी वहीँ रहते हैंक्या है पूरा मामला जिसकी वजह से बैन हुए अमोघ लीला दास ?
स्वामी और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले अमोघ लीला दास सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं और वजह होती है उनके दिए गए प्रवचनों की शोर्ट क्लिप्स जिनमें वो अलग-अलग विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ जब बीते दिनों एक प्रवचन के दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानन्द और उनके गुरु पर सवाल खड़े कर दिए! अपने प्रवचन में स्वामी अमोघ लीला दास ने कहा कि कोई अध्यात्मिक व्यक्ति किसी जीव को कैसे खा सकता है आखिर उसको भी तो दर्द होता होगा ना ? और इस बात को उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मछली खाने से जोड़ कर बताया था और साथ ही उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस के बारे में भी टिपण्णी की जिससे स्वामी विवेकानंद के अनुयायी भड़क गए और सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया जिसमें स्वामी अमोघ लीला दास के साथ-साथ ISKCON सोसाईटी को भी खरी-खोटी सुनाई !ISKCON मंदिर सोसाईटी को जारी करना पड़ा बयान
इस सोशल मीडिया के विवाद के बाद ISKCON सोसाईटी को सामने आना पड़ा और बयान जारी करके बताना पड़ा कि – हमें स्वामी अमोघ लीला दास के बयान के लिए खेद है, दो महान हस्तियों के लिए ऐसा बोलना उनकी अज्ञानता है और इसके लिए उन पर सोसाईटी की तरफ से कार्यवाही भी की गई है जिसमें वो अगले एक महीने तक किसी भी तरह से जनता से दूर रहेंगे चाहें वो प्रवचन हों या सामान्य मेल-मिलाप और साथ ही वो इस दौरान गोवर्धन पर्वत पर रहकर प्राश्चित करेंगे!Read More: अपने-अपने राम, अपने-अपने काम।
Comments (0)