बीते कुछ दिनों से सियासी घटनाक्रम में जो सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है वो महाराष्ट्र राज्य में NCP पार्टी में हुई टूटन है जिसमें अजित पवार ने NCP पार्टी को तोड़कर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं !
मैंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की, अब वो गलती नहीं करूंगा : शरद पवार !
जब से अजित पवार के छगन भुजबल ने NCP पार्टी को तोड़कर एकनाथ शिंदे के शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में शामिल हुए हैं तब से शरद पवार भी राज्य में अतिरिक्त सक्रीय हो गए हैं और आये दिन रैलियां कर रहे हैं इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने महाराष्ट्र के ‘येवला’ में रैली की जोकि हाल ही में NCP से अलग हुए और महाराष्ट्र सरकार के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल का चुनावी क्षेत्र है!
इस रैली में शरद पवार ने कई आरोप लगाते हुए छगन भुजबल की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘मैंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की है, अब वो गलती नहीं करूंगा’ साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने धोखा दिया है उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ेगी, और उन लोगों को मैं ये बताना चाहता हूं कि “मैं अभी न तो टायर्ड हूं और न ही रिटायर्ड हुआ हूं”
शरद पवार मेरे चुनाव क्षेत्र में क्यों आये ? : छगन भुजबल !
येवला में शरद पवार की रैली के बाद जब मीडिया ने छगन भुजबल से बात की तो उन्होंने कहा कि शरद पवार सोचते हैं कि पार्टी के टूटने की वजह मैं हूं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है और इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, अजित पवार उनके परिवार के हैं और जब उनके घर का लड़का ही ऐसे बोल रहा है तो उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए!
इसके साथ ही छगन भुजबल ने आगे कहा कि मुझे इस बात का भी दुःख है कि वो मेरे चुनाव क्षेत्र येवला में ही क्यूँ आए जबकि अन्य लोगों के चुनाव क्षेत्र में वो नहीं गए जिनमें अजित पवार और वाल्से पाटिल भी शामिल हैं और इस बात को मैं अब तक समझ नहीं पाया हूं कि वो मेरे ही चुनाव क्षेत्र में क्यूँ आए, मुझे लगता है कि मैं ओबीसी हूं इसलिए वो मेरे चुनाव क्षेत्र में आए!
और जब पत्रकार ने उनसे शरद पवार के ‘न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं’ बयान के बारे में पूछा तो छगन भुजबल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छी बात है आप जवान हैं और हम भी आपसे उर्जा लेते हैं !
Read More:
Comments (0)