कर्नाटक से एक बहुत ही संवेदनशील खबर आई है जिसमें जैन धर्म के दिगंबर सम्प्रदाय के मुनि को पैसे के लेन-देन के चक्कर में हत्यारों ने मार डाला और शव के टुकड़े करके फेंक दिया !
क्या है पूरा मामला ?
कर्नाटक के जिले बेलगावी के चिकोडी तालुक से आई खबर में बताया गया कि गाँव के एक जैन मुनि की हत्या कर दी गयी और शव को टुकड़ों में काट कर फेंक दिया, बताया जा रहा है कि जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज पिछले करीब 15 सालों से नंदी पर्वत जैन बसदी में रहते थे!
जैन मुनि पिछले कुछ दिनों से लापता थे इसलिए उनके श्रद्धालुओं ने उनकी छानबीन की और फिर 6 जुलाई को बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधकों ने जैन मुनि के गायब होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी!
पुलिस जांच में क्या सामने आया और सरकार ने इस मामले में क्या कहा ?
प्रबंधकों द्वारा जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुनि की लाश को टुकड़ों में बरामद किया, और इस मामले में नारायण बसप्पा मादी और हसन दलायथ को गिरफ्तार भी किया है जिनसे आगे कि पूछताछ में सामने आया कि जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज लोगों को पैसे उधार दिया करते थे और इन लोगों ने भी उनसे पैसे लिए थे और जब मुनि ने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने मुनि की हत्या करदी और शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया!
वहीँ इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना की जांच के लिए हमने एक टीम का गठन किया है और उसे बारीकी से जांच करने के आदेश भी दिए हैं, साथ ही इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है !
Comments (0)