मानसून के आते ही देश दुनियां के कई कौनों से बाढ़ और डगमगाती आम-जन की ज़रूरतों के सामान की तंगहाली सामने आ रही है, वहीँ सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात है देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ की बढती समस्या !
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस करके लगाए आरोप –
दिल्ली में बढती पानी की समस्याओं से दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं फिर चाहे उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए उनका सामान का लाना हो या काम करने के लिए अपने दफ्तर जाते वक़्त रस्ते में पानी की वजह से आ रहीं परेशानियां, इन सभी के बीच अब इसको लेकर राजनीति भी होने लगी है!
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 6 दिनों से बारिश नहीं हो रही है लेकिन फिर भी यमुना में बढे पानी की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी बड़ी वजह है भारतीय जनता पार्टी की साजिश जिसके तहत हथिनिकुंड वैराज से पानी सीधा दिल्ली में छोड़ा जा रहा है !
चूँकि हरियाणा में भाजपा की सरकार है इसलिए वह दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए हथिनिकुंड विराज का पानी दिल्ली में छोड़ दे रहे हैं, अगर बात बारिश के पानी की करें तो इससे ज्यादा बारिश और बाढ़ 1978 में आई थी लेकिन स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी लेकिन इस बार साजिशन ये किया जा रहा है जिससे दिल्ली में ऐसी परिस्थिति बन गई है !
‘AAP’ के नेता राघव चड्ढा ने भी सोशल मीडिया के ज़रिये भाजपा पर साधा निशाना –
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है जिसमें उन्होंने कहा कि नफरत में पागल हो चुकी भाजपा अपनी हरियाणा की सरकार के माध्यम से दिल्ली को हथिनीकुंड वैराज के पानी से डुबोना चाहती है !
आगे राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को याद रहे कि दिल्ली ने उनको 7 सांसद दिए हैं जिन्होंने अब तक दिल्ली वालों के लिए कुछ भी नहीं किया है !
Read More: किसी का लड़का अगर मोहल्ले के लड़कों के साथ सुट्टा मार रहा हो तो पहला जूता तो अपने वाले में ही मारा जाएगा ना : कुमार विश्वास !
Comments (0)