कंगना रनौत अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं फिर चाहे वो किसी मुद्दे पर आया उनके बयान से हो या किसी पर टिपण्णी से लेकिन इसके अलावा वो सबसे ज्यादा तब चर्चा में आयी थीं जब उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किये थे !
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर हुआ था विवाद –
दरअसल कंगना रनौत ने कुछ समय पहले अपने और ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते के बारे में सार्वजानिक रूप से चर्चा की थी और साथ ही एक मीडिया संस्थान को दिए अपने इंटरव्यू में इस बारे में काफी विस्तार से बताया था जिसमें कंगना ने ऋतिक रोशन के द्वारा किये गये मेल और उन्हीं के द्वारा डिलीट करने का आरोप लगाया था ! इसी इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया था कि ऋतिक और वो काफी लंबे समय से रिश्ते में थे लेकिन जब कंगना ने ऋतिक को शादी के लिए कहा तो रोटिक ने अना-मना करते हुए टाल दिया था और फिर कंगना से दूरी बना ली थी लेकिन जब कंगना की मूवी क्वीन रिलीज़ हुई और उसकी सक्सेस की तारीफ सब लोग करने लगे तब ऋतिक ने दोबारा कंगना से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की लेकिन कंगना ने कहा कि पहले तुम तय करलो कि करना क्या है, साथ रहना है या नहीं और इस मामले में कंगना ने ऋतिक ने पिता और मशहूर निर्माता, निर्देशक और एक्टर राकेश रोशन के बारे में भी कई बातें कहीं थीं !
जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप –
इसी मामले को लेकर कंगना रनौत ने मशहूर लेखक जावेद अख्तर पर आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर बुलाया था और ऋतिक रोशन से लिखित माफ़ी मांगने को कहा था और ना मांगने पर उन्हें धमकी देते हुए अंजाम भुगतने को कहा था और इन्हीं सब आरोपों को ख़ारिज करते हुए जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुक़दमा किया था !Read More: ‘महाभारत’ शो के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज ने ओपेनहाईमर फिल्म देखने के लिए लोगों को दी सलाह !
Comments (0)