हमनें अक्सर देखा और सुना है कि गांव खेड़ों में ऐसी होड़ लगाई जाती है या फिर कुछ मौसमी खिलाडी आकर इस तरह के चुनौती वाले खेल खिलाते हैं जिनमें आपको कोई काम या खाना उसके ज़रुरत भर समय से पहले करना होता है और इसके लिए आपको सरदार खुश होकर शाबाशी के साथ-साथ इनाम भी देता है !
कौन है आदित्य पंचोली ?
दरअसल ये वो आदित्य पंचोली नहीं हैं जिन्हें आपने और हमनें फिल्मों में देखा है बल्कि ये मध्यप्रदेश के बैतूल में वकालत करने वाले हैं लेकिन पेशे से बचे समय में शौक़ पूरा करने की जुगत में वकील साहब साफ़ा बांधने की प्रैक्टिस करते हैं और अपनी प्रैक्टिस को परफेक्ट करके इन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और वो भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ! हाल ही में आदित्य पंचोली ने 14.12 सेकेंड में साफ़ा बांधकर सबसे जल्दी साफ़ा बांधने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और अभी एक साल पहले ही आदित्य ने सबसे लंबा साफ़ा सबसे कम समय में बांधा था जिसकी लम्बाई 345.25 स्क्वायर मीटर थी !आगे क्या करना चाहते हैं आदित्य पंचोली ?
आदित्य पंचोली ने सबसे लंबे साफ़ा को बांधकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और अब उनकी नज़र सबसे छोटे साफ़ा को बाँधने की तैयारी होगी जिसकी लम्बाई लगभग एक पेन के कैप के बराबर भी हो सकती है ! इसके अलावा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने भी बताया है कि इस रिकॉर्ड को जीतने के लिए तमाम मानकों पर खरा उतरना होता है और आदित्य पंचोली के इस रिकॉर्ड को जीतने में उन्होंने सभी मानकों को पूर्ण किया है !Read More: ऋषि कपूर ने कहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म पैसे नहीं कमाएगी, रणबीर तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो !
Comments (0)