बीते दिन भारत-पाक बॉर्डर से एक संवेदनशील लेकिन फ़िल्मी सी लगने वाली खबर आई जिसमें बताया गया कि एक पाकिस्तानी नागरिक ने पंजाब के अमृतसर जिले के कामिरपुरा गांव के पास भारतीय सीमा को पार किया और देश में दाखिल हो गया और इस बार ये पाकिस्तानी ‘बजरंगी भाईजान’ मुन्नी के बगैर अकेला ही चला आया !
आईए विस्तार से जानते हैं कि क्या था पूरा मामला ?
कैसे धरा गया ‘BSF’ के हाथों ?
दरअसल ‘BSF’ के जवानों ने अपनी गस्त के दौरान 14 जुलाई की शाम को सीमा बाड के आगे एक नागरिक को शक के दायरे में गिरफ्तार कर लिया और जब आगे पूछताछ की तो पता चला कि भाई तो पाकिस्तान से आ रहा है, और जब पाकिस्तान का नाम आया तो पूछताछ का तरीका थोडा और गहरा हुआ लेकिन शक और सवालों की तमाम गहराइयों के बाद भी कुछ ना मिला और सामने आया कि ये खुद परेशान है कि वापस कैसे जाऊँगा इसलिए उसकी मिन्नतों को सुनकर ‘BSF’ के ऑफिसर्स ने पाकिस्तानी रेंजर से संपर्क किया और मामला बताया !
साथ ही इस तरह की लापरवाही पर भारतीय जवानों ने एतराज जताया कि आगे से इस तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
लेकिन आखिर में जब पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद उस आदमी के पास कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ जोकि आपत्तिजनक और संदिग्ध हो इसलिए उसे गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर को वापस कर दिया !
अनजाने में की गई इस तरह की भूल के लिए किस नज़रिए को तवज्जो देती है ‘BSF’ ?
अगर देखा जाए तो ये पहली दफा नहीं है जब कोई आदमी जाने-अनजाने दो देशों की सीमा को पार करके आ गया हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जो लोग जानकर करते हैं उनकी जान को बड़ी तकलीफ होती है क्यूंकि ‘BSF’ वाले हथियारों के साथ-साथ मोटे और गठीले लठ भी रखते हैं !
लेकिन जो लोग अनजाने में इस तरह की गलती करते हैं उनके लिए ‘BSF’ के ऑफिसर्स भी मानवीय दृष्टिकोण रखते हैं और सारी पूछताछ के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता तो उसे चेतावनी देकर वापस उसके देश को लौटा देते हैं !
Read More: सावन में शिव की महिमा के गुणगान के बीच रिलीज़ हुआ पहले ज्योतिर्लिंग ‘सोमनाथ’ मंदिर पर आधारित फिल्म का टीज़र !
Comments (0)