अब इंतजार की घडी खत्म हो चुकी है सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' शुक्रवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शको पहले से ही पहला शो का टिकट एडवांस में बुकिंग कर लिए थे बुकिंग के दौरान के सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन के कतारे देखने को मिल रही है। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर के सिनेमाघरों में मॉर्निंग शो में भी 48 % से अधिक सीटों पर दर्शक नजर आए हैं 23 साल पहले आई 'गदर : एक प्रेम कथा' की यादों को समेटे है लोग जहां सिनेमाघर देखने पहुंच रहे हैं, ओपनिंग डे पर 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर भी उभरने वाली है।
गदर फिल्म को लेकर लोगो में उत्साह
Gadar 2 Advance Booking: साल 2023 में किंग खान की 'पठान' के बाद 'गदर 2' को अब तक की सबसे तगड़ा एडवांस बुकिंग हुई है। सैनिलक की रिपोर्ट के अनुसार , प्रदेशभर में गुरुवार रात तक सनी देओल की फिल्म के 8,22,921 टिकटों की बिक्री हुई है। इस तरह रिलीज होने से पहले ही ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 17.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि शुक्रवार को डाइरेक्ट बुकिंग भी हो रही है। खासकर मॉर्निंग शो में जिस तरह 46 % से अधिक की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई उम्मीद है कि शाम और रात के शो में यह आंकड़ा बढ़कर 68 % तक पहुंच सकता है।Read More: लंबे समय तक ‘CBFC’ में लटकी रही फिल्म ‘OMG 2’ के समर्थन में उतरे सद्गुरु !
Comments (0)