हाल ही में वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और ऑन एयर होते ही मच गया बवाल !
लोगों ने कहा बवाल नहीं बकवास है ये फिल्म
हाल ही में रिलीज़ हुआ बवाल का ट्रेलर देखकर लोगों के अलग-अलग व्यूज और कमेंट सामने आ रहे हैं वहीँ कुछ लोग इसे कुछ अलग सी कहानी कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे कन्फ्यूजन से भरा बता रहे हैं क्योंकि एक आम सी कहानी जो लखनऊ में शुरू होती है और रोमांस के चलते कपल विदेश घूमने जाते हैं जैसा कि आमतौर से होता है एक हिंदी फिल्म में और वहां रोमांस या प्यार में उतार-चढ़ाव की कहानी की जगह इसमें अचानक हिटलर की एंट्री हो जाती है और वर्ल्ड वॉर जैसे भारी-भरकम शब्दों के सामने आने से ऑडियंस समझ नहीं पाई कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि प्रेम-प्रसंग के बीच हिंसा का पर्यायवाची ‘हिटलर’ नाम सुनाई देने लगा और इसी सब को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया की थाली में परोस दिए अपने हिस्से के कमेंट जिसमें बवाल को बकवास बता दिया !मनोज मुन्तशिर हैं, तो नहीं देखेंगे फिल्म !
पिछले दिनों ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर हुई अपनी छीछालेदर के चलते मनोज मुन्तशिर शुक्ला अभी तक अपने आप को जनता के सामने स्पष्ट रूप से नहीं रख पाए हैं बल्कि गोल-गोल जवाब देकर और गहरी आलोचनाओं के जाल में फसते रहे हैं लेकिन ये सुलगी अभी बुझी भी नहीं थी कि उन्होंने बवाल में अपना लिखा गाना “तुम प्यार करने देते, तो तुम्हें कितना प्यार करते” और इसी के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी बता दी कि 21 जुलाई को आने वाली है बवाल !तुम प्यार करने देते,
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 5, 2023
तो तुम्हें कितना प्यार करते!#BawaalOnPrime, July 21@Varun_dvn #Janhvikapoor @ashwinyiyer @WardaNadiadwala @NGEMovies @earthskynotes #manojmuntashir #ManojShukla #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/HF4wj8FWTz
लोगों ने दिया ‘मनोज मुन्तशिर’ के ट्वीट का जवाब !
एक यूज़र ने लिखा, की अगर हम प्यार करने देते तो तुम लंका लगा देते, तो दुसरे ने लिखा कि मनोज आप बाज़ नहीं आइयेगा, और कितनी गाली खाईयेगा ? और कुछ ने तो यहाँ तक कहा कि अब जिस फिल्म या प्रोजेक्ट से मनोज मुन्तशिर का नाम जुड़ा होगा हम उसका बहिष्कार करेंगे !Read More: अनुराग कश्यप ने शूटिंग के दौरान पूछी मेरी पीरियड्स डेट्स : अमृता सुभाष !
Comments (0)