AI यानि कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जिसका इस्तेमाल करके इंसानी दिमाग की तरह आप कई काम कर सकते हैं और इस टेक्नोलॉजी की वजह से कई जॉब्स खतरें में हैं, जिसकी वजह से लोगों के आर्थिक और मानसिक स्वास्थ पर संकट आ सकता है!
इसलिए इसके विरोध में हॉलीवुड में एक बड़ा प्रोटेस्ट हो रहा है, आईए जानते हैं पूरा मामला !
प्रोटेस्ट करने की वजह क्या है ?
हॉलीवुड (अमेरिका) में लगभग पिछले 2 महीने से राइटर और एक्टर AI टेक्नोलॉजी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं !
जिसकी वजह उनको मिल रहा कम वेतन और AI का बढ़ता प्रयोग है जिससे कि आने वाले समय में राइटर और VO आर्टिस्ट की नौकरियां खतरे में आ सकती हैं इसी चिंता में NETFLIX के ऑफिस के बाहर लगभग 1.70 लाख लोग मिलकर धरना दे रहे हैं जिनकी मांग है कि इसका प्रयोग बंद होना चाहिए और अब इस धरने के समर्थन में हॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार भी उतर आये हैं जिनमें मुख्यता जोर्ज क्लूनी, मार्क रफालो, जेनिफ़र लोरेंस, चार्लिज थेरोन, ओलिविया वाइल्ड जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं और जिनका कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में लोगों का गुज़ारा होना भी मुश्किल होगा और कई लोग बेघर भी हो सकते हैं इसलिए इसे जल्दी से जल्दी रोक देना चाहिए !
हॉलीवुड पर कितना असर पड़ रहा है इस प्रोटेस्ट का ?
जैसा कि हॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार इस प्रोटेस्ट के समर्थन में उतरकर आ रहे हैं जिसकी वजह से धरने पर बैठे लोगों को और बल मिल रहा है और वो आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में ना तो जा रहे हैं और ना ही उनका हिस्सा बन रहे हैं जिसकी वजह से कई आयोजन रद्द करने पड़े हैं और साथ ही आने वाले प्रोजेक्ट जैसे मूवीज या वेबसीरीज भी सब ठप्प पड़े हैं !
Read More: US Heatwave: अमेरिका में जारी हुआ 'लू' का अलर्ट, 43 डिग्री पहुंचा तापमान; जानें क्या है भीषण गर्मी का कारण
Comments (0)