फिल्मों में काफी लंबे समय से नज़र नहीं आ रहीं अमीषा पटेल इन दिनों ‘ग़दर 2’ फिल्म के आने से सुर्ख़ियों में हैं और इसी बीच वो अपने करियर और तमाम चीज़ों के बारे में मीडिया से बात कर रही हैं !
मेरे ज्यादा पढ़े-लिखे होने से भी कुछ लोगों को प्रॉब्लम थी –
‘ग़दर 2’ के प्रमोशन के दौरान चल रहे इंटरव्यूज में अमीषा पटेल अपने शुरूआती दिनों से लेकर उनके करियर में हुए तमाम उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात करती नज़र आ रही हैं जिनमें ग़दर फिल्म से जुडी तमाम बातें हैं! लेकिन हाल ही में मीडिया को दिए इंटरब्यूज में उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तो वो एक आउटसाइडर की तरह फ़ील करती थीं क्यूंकि जब उन्होंने फिल्मों में काम शुरू किया था तब हर एक फिल्म में बॉलीवुड से जुड़े लोगों के बच्चे ही आ रहे थे चाहे फिर वो अभिषेक बच्चन हो, करीना कपूर, ऋतिक रोशन या और अन्य इसलिए वो चुपचाप अकेली बैठी रहती थीं ! चूँकि अमीषा को पढने का काफी शौक़ था और उनकी स्टडी भी बाकियों से ज्यादा थी इसलिए वो बैठी-बैठी पढ़ती रहती थीं और इसी वजह से कई बार लोगों ने उनसे आकर कहा कि तुम जितनी पढ़ी-लिखी हो उसका कोई फायदा नही है यहाँ !अमीषा ‘ग़दर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर भी लगा चुकी हैं आरोप –
कुछ दिन पहले ही ‘ग़दर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगते हुए अमीषा ने कहा था कि उन्होंने शूटिंग के दौरान कई बिल्स नहीं चुकाए थे जिससे स्टाफ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जबकि फिल्म अनिल शर्मा के प्रोडक्शन में ही बन रही थी ! इसी में आगे बताते हुए उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा ने खाने और कार के बिल्स नहीं चुकाए थे जिसकी वजह से क्रू मेम्बर्स को काफी दिक्कत भी हुई थी !Read More: 12 जुलाई, आज का दिन ‘रुस्तम-ए-हिंद’ की विदाई का दिन !
Comments (0)