आज पैन-इंडिया फिल्म ‘द बैटल स्टोरी ऑफ़ सोमनाथ’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है, जो पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ पर आधारित है !
आज शनिवार के दिन फिल्म के मेकर्स ने एक एनिमेटेड टीज़र रिलीज़ करके फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, साथ ही बताया कि फिल्म को 12 भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा !
फिल्म में दिखाया जायेगा ‘सोमनाथ मंदिर’ का शुरूआती इतिहास –
फिल्म के मेकर्स ने आज लगभग 1.43 मिनट के टीज़र में मंदिर के इतिहास को लेकर काफी शुरूआती बातें बताने का इशारा किया है जिसमें सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को लेकर बताया गया है कि चंद्रदेव ने इसे सतयुग में सोने से बनबाया था, फिर इसके बाद रावण ने त्रेतायुग में ज्योतिर्लिंग को तांबे की धातु से बनबाया था और फिर जब द्वापरयुग में श्रीकृष्ण जी ने इसको लकड़ी से बनवा दिया था !
फिल्म की ज़्यादातर कहानी मंदिर पर हुए आक्रमण के इर्द-गिर्द होगी –
मंदिर से जुड़े लगभग सभी इतिहास के हिस्सों को छूने की कोशिश में मेकर्स ने जो मुख्य पटकथा का केंद्र रखा है वो मंदिर पर हुए महमूद गजनवी द्वारा आक्रमण के बारे में है जिसमें आक्रमण के दौरान हुई लूट-पाट पर विशेष ध्यान दिया गया है और बताया गया है कि अकूत संपत्ति लूटने के बाद भी महमूद गजनवी ने मंदिर और मूर्तियों को किस तरह खंडित किया जिसके विरोध में इतिहास में पहली बार ये हुआ था जब किसी आक्रमण के खिलाफ सभी लोगों ने मिलकर लडाई लड़ी थी और इस लडाई में लगभग 50 हज़ार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी !
स्वतंत्र भारत में देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा करवाया गया पुनर्निर्माण –
मंदिर के इतिहास से जुड़े सभी पहलुओं के साथ-साथ मेकर्स ने स्वतंत्र भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा करवाया गया पुनर्निर्माण भी दिखया है !
इस फिल्म को ‘2 इडियट्स’ और मनीष मिश्र ने मिलकर प्रोडूस किया है और इसकी पटकथा अनूप थापा ने लिखी है !
Read More: ड्रग्स केस में 26 महीने जेल काटने के बाद बेल पर छूटे ‘एजाज़ खान’ ने बताया जेल की जिंदगी के बारे में और मांगी मदद !
Comments (0)