उत्तरप्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है. नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार के साथ सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मैं समझती हूं कि जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है और जो सभी समाज को लेकर चलने की बात हो रही है, ये (भाजपा) लोग बात तो करेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे. ये (भाजपा) जाति जनगणना नहीं कराएंगे जिसकी लगातार मांग रही है, मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी."
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि फूलपुर में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस के बीच की स्थिति पर भी टिप्पणी की.
उत्तरप्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है. नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार के साथ सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
Comments (0)