दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को एक शासनादेश जारी किया, जिसके अनुसार अक्टूबर महीने का वेतन 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा। वहीं दीवाली से पहले ही सरकार अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी भी शुरू कर चुकी है।
इस दिनों रहेगा अवकाश
दीपक कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती के कारण अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों, अधिकारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का अक्टूबर महीने का वेतन 30 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा, ताकि सभी त्योहारों का आनंद बिना किसी वित्तीय समस्या के ले सकें। सरकार का यह कदम कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए राहत भरा साबित होगा, जिससे वे त्योहारों की तैयारियों को सुचारू रूप से पूरा कर सकेंगे।
बोनस की प्रक्रिया हुई शुरु
दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है, और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद आदेश जारी किया जाएगा। बोनस का लाभ अराजपत्रित कर्मचारियों के साथ दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी मिलेगा, जिससे करीब 14.82 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सरकार पर इससे लगभग 1,025 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये होगी।
दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने 1781 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बना दिया है यह आदेश पुलिस स्थापना विभाग द्वारा जारी किया गया है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी इस फैसले के तहत यूपी पुलिस में कार्यरत 1781 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। इसकी जानकारी डीआईजी स्थापना, अखिलेश कुमार चौरसिया ने दी है।
Comments (0)