उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद संडीला सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
बांगरमऊ से संडीला की ओर जा रहा था ऑटो
यह हादसा हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलम के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवारियों से भरा ऑटो बांगरमऊ से संडीला की ओर आ रहा था। इसी बीच हरदलमऊ के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments (0)