उत्तरकाशी में सड़क के डामरीकरण को लेकर ग्रामीण 20 दिनों से धरने पर बैठे हैं जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड चिन्यालीसौड़ के जसपुर गांव के लोग 20 दिनों से धरने पर बैठे है
विधायक को सुनाई खरी-खोटी
10 साल से अभी तक सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ है जिसके कारण सड़क अभी तक आईटीओ पास नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क तो बनाई है पर उसके बाद इस रोड पर कोई काम नहीं हुआ है विभाग का कहना है कि सड़क के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है वहीं जब धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध लेने विधायक पहुंचे तो उन्हें भी ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई। विधायक का कहना है कि इस सड़क का डामरीकरण उनकी प्राथमिकता में है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह धरने पर बैठे रहेंगे और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम करेंगे।
Comments (0)