नए साल से पहले अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार 1 जनवरी 2026 तक सभी वीआईपी पास बुक हो चुके हैं ।
अयोध्या: नए साल के स्वागत से पहले अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2026 तक के सभी वीआईपी पास पूरी तरह बुक हो चुके हैं। इसके साथ ही नए साल के दिन होने वाली आरती के सभी स्लॉट भी पहले ही फुल हो गए हैं।
राम मंदिर में नए साल से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अनिल मिश्रा ने बताया कि बीते एक महीने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी अधिक भीड़ के बावजूद मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखी गई है। सामान्य दर्शन मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग आधे घंटे के भीतर रामलला के दर्शन हो जा रहे हैं।
मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
Comments (0)