बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पिछले 13 दिनों से चल रहे जन आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यह आंदोलन प्राधिकरण नियमावली, मास्टर प्लान और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय नागरिकों, होटल कारोबारियों और पंडा समाज द्वारा चलाया जा रहा है।
बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पिछले 13 दिनों से चल रहे जन आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यह आंदोलन प्राधिकरण नियमावली, मास्टर प्लान और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय नागरिकों, होटल कारोबारियों और पंडा समाज द्वारा चलाया जा रहा है।
विधायक बुटोला ने श्री बदरी विशाल मंदिर में दर्शन कर पूजन किया, इसके बाद उन्होंने बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आंदोलन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
विधायक ने कहा, मैं चार धाम यात्रा के दौरान फैली अव्यवस्थाओं और प्राधिकरण के खिलाफ उठ रही आवाज़ों को विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार के सामने मजबूती से उठाऊंगा। साथ ही, यह पूरा मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी लाया जाएगा।
Comments (0)