उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर रात दो स्थानों - कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में कुल पांच लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से दो को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर रात दो स्थानों - कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में कुल पांच लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से दो को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के चलते आए मलबे से 6 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस गंभीर आपदा में 5 लोग लापता थे, जिनमें से 2 को बचा लिया गया है।
इसके बाद धुर्मा गांव से भी बादल फटने की सूचना मिली, जहां 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ की एक टीम गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।
Comments (0)