प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा, लेकिन श्रद्धालु काशी और अयोध्या का दर्शन भी करेंगे। रिंग रेल कनेक्टिविटी श्रद्धालुओं की राह आसान करेगी। ट्रेनें प्रयागराज, बनारस और अयोध्या के बीच रफ्तार से दौड़ेंगी। श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों की कमी नहीं पड़ने पाए, इसके लिए अतरिक्त ट्रेनों के रैक भी रखने की तैयारी है। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बनारस स्टेशन पर चलते-चलते मीडिया को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कहा कि कुंभ की तैयारियां जानने के लिए ही आज विंडो निरीक्षण करते हुए झूसी फिर प्रयागराज जा रहा हूं।
पिछले तीन वर्षों से महाकुंभ की तैयारी कर रहा रेलवे
कहा कि महाकुंभ की तैयारी रेलवे तीन वर्ष से तैयारी कर रहा है। नए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए दोहरीकरण, प्लेटफ़ार्म विस्तार, यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। कहा कि महाकुंभ के दौरान 45 (13 फरवरी से 26 फरवरी) दिन के महाकुंभ के दौरान ओवरआल स्पेशल ट्रेनें 13000 फेरे लगाएंगी। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बेहतर एहसास कर पाएंगे। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे ने आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए है। आटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रीमाडलिंग, प्लेटफार्मो पर अत्याधुनिक उपकरण लगाये गए हैं। बताया कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने को संकल्पित हैं। बनारस स्टेशन पर भारतीय मजदूर संघ ने रेलमंत्री का स्वागत किया।
बनारस से चलाई जाएंगी 22 ट्रेनें
रेल प्रशासन ने पहले से बनारस से 22 ट्रेनें प्रयागराज से कुंभ मेला के लिए चलाने का निर्णय लिया है। वाराणसी कैंट स्टेशन से 34 ट्रेनें अयोध्या समेत बिहार आदि प्रांतों चलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं का परेशानी न होने पाए। ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बनारस और वाराणसी की जिम्मेदारियां बाटी गईं हैं। कैंट स्टेशन पर चार हजार लोगों के ठहरने के लिए दो होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। कैंट स्टेशन से ही आयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। बनारस स्टेशन पर उनके साथ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर आदि अधिकारी मौजूद रहे। इससे बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय समेत कई भाजपा नेताओ ने उनका स्वागत किया।
Comments (0)