लोहाघाट के गोरखा नगर में सोमवार शाम को 25 वे मां दुर्गा महोत्सव का लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
लोहाघाट के गोरखा नगर में सोमवार शाम को 25 वे मां दुर्गा महोत्सव का लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राजू सार्की व कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ नन्हे छोलिया कलाकारों ने विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया। विधायक अधिकारी ने 25 वे मां दुर्गा महोत्सव की महोत्सव कमेटी व समस्त गोरखा नगर वासियों को बधाइयां दी ।सभासद आरती देवी की अध्यक्षता व पवन बहादुर के संचालन में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में नन्हे छोलिया कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का दिल जीत लिया।
छात्राओं के द्वारा मां दुर्गा की स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक अधिकारी ने कहा आज गोरखा नगर के युवाओं की शानदार सोच के चलते दुर्गा महोत्सव भव्य रूप ले चुका है। विधायक अधिकारी ने कहा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। कहा गोरखा नगर के युवा मां दुर्गा की कृपा से डॉक्टर, इंजीनियर ,शिक्षक व आर्मी में अफसर बन चुके हैं विधायक अधिकारी ने कहा उनका सफर भी घोड़े में सामान ढोने से शुरू हुआ पर मां दुर्गा की कृपा व जनता के आशीर्वाद ने उन्हें विधायक पद पर पहुंचा दिया। विधायक ने कहा मां की कृपा से आज उनका भतीजा जिला पंचायत अध्यक्ष तथा बेटा पाटी ब्लॉक प्रमुख बना हुआ है।
इस दौरान महोत्सव कमेटी ने विधायक अधिकारी से गोरखा नगर में बहुउद्देशीय भवन बनाने की मांग की ताकि महोत्सव ,शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम वहां पर आयोजित किए जा सके। विधायक अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा अगली बार उनकी सरकार बनेगी वह सबसे पहले गोरखा नगर के बहुउद्देशीय भवन का निर्माण करेंगे ।होत्सव कमेटी ने गोरखा नगर व संत देश का विकास करने के लिए विधायक अधिकारी को धन्यवाद दिया तथा हमेशा साथ देने का आश्वासन भी विधायक अधिकारी को दिया। महोत्सव कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया 10 दिनी महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बच्चों की खेलकूद शैक्षिक व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 27 सितंबर को पूरे लोहाघाट नगर में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मालूम हो लोहाघाट में गोरखाली समाज काफी धूमधाम के साथ दुर्गा महोत्सव को मानता है।
Comments (0)