उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे का नाम अब आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। गृह मंत्रालय (MHA) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब जलालाबाद को परशुरामपुरी नाम से जाना जाएगा।
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे का नाम अब आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। गृह मंत्रालय (MHA) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब जलालाबाद को परशुरामपुरी नाम से जाना जाएगा।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह नाम परिवर्तन तुरंत प्रभाव से लागू होगा। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं कि सभी सरकारी दस्तावेज, साइनबोर्ड और रिकॉर्ड में नए नाम को शामिल किया जाए।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की थी पहल
जलालाबाद का नाम बदलने की मांग केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा की गई थी। उनकी इस पहल को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की। नाम बदलने के फैसले के बाद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
Comments (0)