लोहाघाट ब्लॉक के गंगनौला ग्राम सभा अंतर्गत चनोड़ा तोक में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो मंजिला भवन में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लकड़ी से बना मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। भवन में रह रहे हरिश्चंद्र जोशी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
लोहाघाट ब्लॉक के गंगनौला ग्राम सभा अंतर्गत चनोड़ा तोक में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो मंजिला भवन में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लकड़ी से बना मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। भवन में रह रहे हरिश्चंद्र जोशी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
तत्काल दी गई सूचना, फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी ने तुरंत फायर स्टेशन लोहाघाट और राजस्व विभाग को सूचना दी। फायर स्टेशन प्रभारी हंस दास सागर के दिशा-निर्देश में फायर टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा भवन जल चुका था।
लाखों का नुकसान, कुछ सामान ही बच सका
इस हादसे में हरिश्चंद्र जोशी और खिलानंद जोशी के परिवारों के मकान और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। हालांकि फायर टीम और ग्रामीणों ने मिलकर कुछ सामान सुरक्षित निकाल लिया। पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक हिमांशु बिष्ट और रवि महर ने घटनास्थल का मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया।
Comments (0)