मसूरी-देहरादून मार्ग पर बीते 3 वर्षों से रुका हुआ है मरम्मत कार्य। कांग्रेस ने इस लापरवाही पर जांच की मांग उठाई, जनता में नाराजगी बढ़ी।
लगभग 3 साल पहले मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट भारी भूस्खलन होने से मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया था जिसका भूमि पूजन कर कार्य को शुरू करवाया गया था और 6 माह के भीतर 20 करोड रुपए की लागत से इस कार्य को किया जाना था। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है और बरसात के समय यहां पर दुर्घटना का वह बना रहता है। वहीं अब इसके दोनों ओर से मलवा और पत्थर आने के कारण वहां खड़ी मिक्सर मशीन और अन्य मशीन मलवे में दब गई और बरसात के समय यहां पर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। लेकिन इसका अब तक 50% भी काम पूरा नहीं हो पाया है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि 3 साल से कार्य किया जा रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा और इसकी जांच की मांग की जाएगी।
Comments (0)