धरती पर साक्षात आठवें बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में इन दिनों खुशनुमा मौसम के बीच देश के कोने कोने से तीर्थ यात्रियों के दल हरि नारायण प्रभु के दर्शनों के पुण्य लाभ अर्जित करने बड़ी संख्या में बदरी पुरी पहुंच रहे हैं।
धरती पर साक्षात आठवें बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में इन दिनों खुशनुमा मौसम के बीच देश के कोने कोने से तीर्थ यात्रियों के दल हरि नारायण प्रभु के दर्शनों के पुण्य लाभ अर्जित करने बड़ी संख्या में बदरी पुरी पहुंच रहे हैं। श्राद्ध पक्ष के सम्पन्न होने के बाद अब शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालु पतित पावनी मां अलकनंदा नदी के तट ओर तप्त कुण्ड में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के साथ बद्रीश पंचायत और अखंड ज्योति के दर्शन से अभिभूत हो रहे है।
अबतक करीब 13लाख 72 हजार श्रद्धालु पहुंचे
ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिर सिंह द्वार पर बोल बदरी विशाल की जय के जयकारे नर नारायण पर्वत के मध्य विशाला पुरी में गुंजायमान हो रहे है। यहां प्रति दिन 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आमद दर्ज हो रही है,वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 13लाख 72 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।
Comments (0)