प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा अग्निपथ-अग्निवीर योजना के खिलाफ चलाई जा रही जनजागरण यात्रा के दूसरे चरण शुभारंभ कर दिया गया है, कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना से लगातार नाखुश नज़र आ रही है। वही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत हज़ारो युवाओं को देश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा अग्निपथ-अग्निवीर योजना के खिलाफ चलाई जा रही जनजागरण यात्रा के दूसरे चरण शुभारंभ कर दिया गया है, कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना से लगातार नाखुश नज़र आ रही है। वही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत हज़ारो युवाओं को देश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है, चार साल सेवा देकर वापिस आने वाले अग्निवीरो के कुछ प्रतिशत युवाओं को भी अन्य विभागों मे नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है जिससे अग्निवीरो को भविष्य सुधारने का अवसर मिल रहा है लेकिन कांग्रेस को सरकार की हर योजना का विरोध करने की आदत पड़ गयी है
योजना का विरोध करना कांग्रेस की आदत
कमलेश रमन ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उसे सरकार की हर योजना का विरोध करने की आदत लग गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि कितने युवा वास्तव में इस योजना के विरोध में उनके साथ हैं। रमन ने यह भी कहा कि कांग्रेस की मंशा केवल हर योजना का विरोध करना और उसे बदनाम करना है, जबकि सरकार की योजनाएं जनता के हित में और युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हैं। इस दौरान कमलेश रमन ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी राष्ट्र की सेवा करने वाले युवाओं का समर्थन करती, तो उन्हें इस योजना का विरोध करने के बजाय इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए था। बीजेपी का कहना है कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं को एक सुनहरा अवसर दे रही है, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य संवर रहा है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा को भी मजबूती मिल रही है।
Comments (0)