लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव कोतवाली में रखकर धरना प्रदर्शन किया।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव कोतवाली में रखकर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बताते चले कि मृतक महेश जोशी के द्वारा लिखे गये सुसाइड नोट में लालकुआँ क्षेत्र की महिला पटवारी पूजा रानी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पटवारी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वही सैकड़ो की संख्या में कोतवाली में पहुंचे ग्रामीणों का प्रदर्शन तीन घण्टे तक चलता रहा। लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे लालकुआँ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा देते हुए कोतवाली में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी किये जाने की उच्च अधिकारियों से वार्ता की। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी में पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद ही आक्रोशित भीड़ शांत हुई और शव को कोतवाली से हटाया गया।
Comments (0)