डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया बीते रोज से शुरू हो गई है। जहां Nsui व Abvp ने पूरा पैनल चुनावी मैदान में उतारते हुए चुनावी जंग का आगाज कर दिया है।
डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया बीते रोज से शुरू हो गई है। जहां Nsui व Abvp ने पूरा पैनल चुनावी मैदान में उतारते हुए चुनावी जंग का आगाज कर दिया है। जहां एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर गौरव सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही एबीपी ने अमित कुमार पर दाव खेला है।
चुनाव पत्र नामांकन किया जाएगा छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉ. एस एस बलूरी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई है। जो कि आगामी 27 तारीख तक जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं हो जाते तब तक जारी रहेगी। इस बार छात्र संघ में दो पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं जिससे महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलेगा।
Comments (0)