भारत की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अब भारतीय वायु सेना के लिए परिवहन विमान भी बनाएगी। महिंद्रा ने ब्राजीलियन कंपनी एंब्रेयर के साथ करार किया है। यह विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े में एएन 32 परिवहन विमान की जगह लेंगे। गौरतलब है कि वायु सेना मध्यम श्रेणी के करीब 80 परिवहन विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसमें एंब्रेयर का सी 390 और एयर बस का एक 400 एम परिवहन विमान दौड़ में शामिल हैं।
महिंद्रा अब भारतीय वायु सेना के लिए परिवहन विमान भी बनाएगी। महिंद्रा ने ब्राजीलियन कंपनी एंब्रेयर के साथ करार किया है।
Comments (0)