अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो खुश हो जाइए क्योकि यह ख़बर आपके लिए है. देखा जाए तो हमारे देश में आईफोन का भी अलग ही ट्रैंड है फिर चाहे उनकी कीमत कितनी ही ज्यादा हो लेकिन अधिकतर लोग स्टाइलिश दिखने के लिए इसे खरीदतें ही है। तो ऐसे लोगों के लिए अब राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतों को कम कर दिया है.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में यूनियन बजट 2024 पेश किया था. इस बजट में वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन, चार्जर्स समेत अन्य डिवाइस कंपोनेंट्स पर लगने वाले मूल शुल्क को कम करने का ऐलान किया था. भारत सरकार ने मोबाइल फोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20% से घटाकर 15% कर दिया है. इस कटौती का असर मोबाइल फोन की कीमत पर पड़ना है. वित्त मंत्री के इस नए ऐलान का असर सबसे पहले एप्पल कंपनी पर पड़ा है और कंपनी ने आईफोन मॉडल्स की कीमत को कम कर दिया है।
आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत कम हुई
आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत सबसे ज्यादा कम हुई है. इस मॉडल्स में कीमत 5100 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक कम हुए हैं. वहीं, भारत में बने आईफोन 13, 14 और 15 यानी बेस मॉडल्स की कीमत में 300 रुपये की कमी की गई है।आईफोन्स की नई और पुरानी कीमत -
iPhone 15
128GB: ₹79,600 (पहले ₹79,900)
256GB: ₹89,600 (पहले ₹89,900)
512GB: ₹109,600 (पहले ₹109,900)
iPhone 15 Plus
128GB: ₹89,600 (पहले ₹89,900)
256GB: ₹99,600 (पहले ₹99,900)
512GB: ₹119,600 (पहले ₹119,900)
iPhone 15 Pro
128GB: ₹129,800 (पहले ₹134,900)
256GB: ₹139,800 (पहले ₹144,900)
512GB: ₹159,700 (पहले ₹164,900)
1TB: ₹179,400 (पहले ₹184,900)
iPhone 15 Pro Max
256GB: ₹154,000 (पहले ₹159,900)
512GB: ₹173,900 (पहले ₹179,900)
1TB: ₹193,500 (पहले ₹199,900)
iPhone 14
128GB: ₹69,600 (पहले ₹69,900)
256GB: ₹79,600 (पहले ₹79,900)
512GB: ₹99,600 (पहले ₹99,900)
iPhone 13
₹59,600 (पहले ₹59,900)
Comments (0)