अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी रेट में की गई कटौती से भारतीय शेयर बाजार झूम उठा। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी आई, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 25,500 अंक को पार कर गया।
ये 10 शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे
शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच जिन कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में ही धमाल मचाते नजर आए, उनमें Wipro से लेकर TCS और NTPC तक के नाम शामिल हैं। एक ओर जहां NTPC Share 3.03% की उछाल के साथ 426.40 रुपए पर पहुंच गया, तो वहीं Wipro Share में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। Axis Bank और TCS के शेयर भी 1.50% चढ़कर कारोबार करते नजर आए। एक्सिस बैंक का शेयर 1.35% उछलकर 1255.10 रुपए पर, जबकि टीसीएस का शेयर 1.32% की तेजी के साथ 4406.35 रुपए पर था। Tata Motors शेयर भी जोरदार तरीके से भागा और 1.51% की तेजी के साथ 976.95 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।
Comments (0)