भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) में एक पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया की 133 अर्थव्यवस्थाओं के बीच 39वें स्थान पर पहुंच गया है। जिनेवा स्थित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट में जारी जीआईआई रैंकिंग-2024 के मुताबिक भारत 39वें स्थान पर है। जबकि पिछले साल यह 40वें स्थान पर था। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024 में 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत का नवाचार परिदृश्य हमारे इनोवेटर्स और उद्यमियों द्वारा संचालित होकर लगातार फल-फूल रहा है।’’
Global Innovation Index-2024 के मुताबिक, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, सिंगापुर और ब्रिटेन दुनिया की सबसे अधिक नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाएं हैं। जबकि चीन, तुर्की, भारत, वियतनाम और फिलिपीन सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले देश हैं।
Comments (0)