मसाला भारत के साथ जुड़ी ये वो पहचान है जिसने उसे इतिहास में ‘सोने की चिड़िया’ का दर्जा दिलाया. मसालों की वजह से ही उसे लंबे समय तक पश्चिमी देशों की गुलामी झेलनी पड़ी. आज भी भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. लेकिन आज उसकी इस सबसे खास पहचान को संकट का सामना करना पड़ रहा है. एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी के नाम पर भारत के कुछ मसालों पर सबसे पहले हांगकांग ने बैन लगाया, जो अब नेपाल तक पहुंच गया है. तो क्या ये भारत की ‘मसाला किंग’ की छवि को तोड़ देगा?
भारत के दो सबसे बड़े मसाला ब्रांड के कुछ प्रोडक्ट में एथिलीन ऑक्साइड जैसे कीटनाशक की मौजूदगी को लेकर हांगकांग ने उनके इंपोर्ट और सेल पर बैन लगा दिया. इसी दौरान सिंगापुर ने भी कुछ प्रोडक्ट को बैन किया. वहीं सबसे ताजा मामला है जब पड़ोसी देश नेपाल ने भी भारत से कुछ मसाला प्रोडक्ट के इंपोर्ट और सेल पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं, उसने मार्केट से प्रोडक्ट रिकॉल करने के भी निर्देश दिए हैं.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला एक्सपोर्टर है. भारत के मसालों की पहचान ऐसी है कि जब भारतीय कंपनियां विदेशों में अपने बॉन्ड जारी करती हैं, तो उन्हें भी 'मसाला बॉन्ड' कहते हैं. लेकिन अभी भारत का यही मसाला 'बैन पर बैन' का सामना कर रहा है. ऐसे में क्या भारत 'मसाला किंग' बना रहेगा?
Comments (0)