माइक्रोसॉफ्ट समय-समय पर अपने लेटेस्ट अपडेट पेश करती रहती है. मौजूदा समय में कंपनी की विंडो 11 चल रही है, और इससे पहले विंडोज़ 10 और उससे पहले विंडोज़ 8 आया था. अब कई लोगों के मन में ये सवाल रहा है कि विंडोज़ 8 बाद विंडोज़ 10 कैसे आ गया. विंडोज़ 9 का क्या हुआ? आसान भाषा में कहा जाए तो विंडोज़ 9 को कंपनी ने कभी रिलीज़ ही नहीं किया है इसे पूरी तरह से कंपनी द्वारा स्किप कर दिया गया है, और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 8.1 से सीधा विंडोज़ 10 पर आ गया.
इसके पीछे वजह क्या थी, इसका सही कारण तो नहीं पता है और न ही कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी कोई जानकारी रिलीज़ की थी. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट का इसपर कहना रहा कि ये कंपनी द्वारा सिर्फ एक मार्केटिंग का तरीका है.
विंडोज़ 8 बाद विंडोज़ 10 कैसे आ गया
Comments (0)