भारत में अगस्त महीने में फोन का निर्यात बढ़कर दोगुना हो गया है। उद्योग निकाय आईसीईए ने यह आंकड़े जारी किए। आईसीईए के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अगस्त में भारत से मोबाइल निर्यात बढ़कर लगभग 45,700 करोड़ हो गया है। यह पहले 24.850 करोड़ रुपए था। बात करें एप्पल की तो उसने 23,000 करोड़ रुपये के मोबाइल निर्यात किए हैं। एप्पल के आंकड़ों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्यों कि एप्पल की तरफ से ईमेल क्वेरी का कोई जवाब नहीं मिला है।आईसीईए के अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन की 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत जीवीसी के लिए पसंदीदा स्थान बनना चाहता है।
आईसीईए के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अगस्त में भारत से मोबाइल निर्यात बढ़कर लगभग 45,700 करोड़ हो गया है
Comments (0)